नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। दरअसल, हलफनामे से यह पुष्टि की जाए कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप सत्य हैं या नहीं। महाकुंभ फेम अभिनेत्री मोनालिसा को रोल ऑफर करने के लिए मिश्रा को महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज होने के बाद मार्च 2025 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया की पीठ ने अभियोजन पक्ष से हलफनामा दाखिल कर यह प्रमाणित करने को कहा कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप सत्य हैं या नहीं। हलफनामा 2 दिनों के भीतर दाखिल किया जाना है। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दो दिनों में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल रिपोर्ट पिछले आदेश के अनु...