गिरडीह, अप्रैल 27 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र की एक महिला द्वारा बिरनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। वहीं ओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। हो सकता है ग्रामीणों द्वारा कम्परमाइज कराया गया हो। उल्लेख्य रहे कि महिला ने अपने आवेदन में कहा था कि वह अपने पति के साथ ओड़िशा में रहकर मजदूरी करते हैं। बिरनी थाना क्षेत्र के खरटी निवासी मो. मंसूर पिता रमजान मियां मुझे अकेला देख मेरे कमरे में घुस गया और बलात्कार करने की नियत से मेरे साथ जबर्दस्ती करने लगा और मुझे पकड़ कर अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया। इस पर मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुन कर लोग आने लगे जिसे देख वह भाग गया। महिला ने बताया कि मेरे पति मजदूरी कर जब वापस घर आये त...