संतकबीरनगर, मार्च 19 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा कस्बा निवासिनी एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को मारपीट कर घायल कर दिया। उलाहना देने पहुंची पीड़िता की मां को भी मारा पीटा। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने कहा है कि 15 मार्च की शाम को लगभग छह बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री मोहल्ले में स्थित एक दुकान पर सामान लेने गई थी। एकान्त पाकर एक युवक उसकी पुत्री पर बुरी नियत से अपने घर में खीच ले गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह उसकी पुत्री वहां से भागकर घर पहुंची और घटना के बारे में बताई। वह अपनी पुत्री को साथ लेकर घटना का उलाहना देन...