चम्पावत, जुलाई 12 -- टनकपुर। शारदा घाट निवासी नाबालिक से दुष्कर्म कर गर्भवती बना गर्भपात कराने का आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ी टनकपुर निवासी तुषार पंत उर्फ तन्नू पर एक नाबालिक के साथ नौ जुलाई को दुष्कर्म करने के बाद गर्भपात करने का आरोप लगा था, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65/88,5/6 पोस्को अधिनियम के तहत टनकपुर थाने में अभियोग पंजीकृत किया था। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...