मेरठ, जून 7 -- लालकुर्ती पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी सेना के जवान को शनिवार शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। परिवार में आरोपी के खिलाफ गुस्सा है। मूलरूप से हाथरस निवासी एक सैन्यकर्मी का परिवार यहां रुड़की रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है। परिवार में सैन्यकर्मी की पत्नी के अलावा 17 वर्षीय बेटी भी है। तीन जून की देर रात सैन्यकर्मी की बेटी अपने क्वार्टर से नीचे उतरी तभी दूसरे क्वार्टर में रहने वाले एक अन्य सैन्यकर्मी ने नशे की हालत में किशोरी को जबरन अपने क्वार्टर में खींच लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन किशोरी के पिता ने लालकुर्ती थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को लेकर मथुरा भाग गया था। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने किशोरी की डाक...