देवरिया, अगस्त 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। न्याय के लिए थाने पहुंची एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने वाले सिपाही मिथिलेश पाल को एसपी विक्रांत वीर ने गुरुवार की रात निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। महिला का आरोप है कि उसका एक लाख रुपये एक व्यक्ति ने लिया था। वह खुखुंदू थाने में प्रार्थना पत्र दी। आरोप है कि वहां तैनात सिपाही मिथिलेश पाल ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। संबंधित व्यक्ति से एक लाख रुपये सिपाही ने वसूल लिया और उसमें से 30 हजार रुपये महिला को दिया और 70 हजार अपने ले लिया। इसके बाद आवेदन पर लिखे गए मोबाइल नंबर से बात करने लगा और पति से मेरी दूरी बना दिया। इसके बाद देवरिया के एक मं...