कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। नाटकीय अंदाज में लापता हुए सरायअकिल के बंथरी गांव निवासी वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) को शनिवार सुबह पुलिस ने मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। अदालत ने उसको जेल भेज दिया है। उस पर प्रयागराज की युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा कायम कराया था। इसके पहले युवती की ओर से शादी का दबाव बनाए जाने पर छोटे भाई को व्हाट्एप पर सुसाइड नोट भेजकर वह गायब हुआ था। वहीं, विभागीय अफसरों ने उसके निलंबन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बंथरी गांव निवासी राम गोविंद ग्राम विकास अधिकारी है। इन दिनों उसकी तैनाती कौशाम्बी ब्लॉक में है। 12 दिसंबर को वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया था। दूसरे दिन उसके मोबाइल नंबर से छोटे भाई शिव गोविंद को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा गया था। इसमें लापता व...