सीतापुर, जून 18 -- सीतापुर, संवाददाता। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और चुपचाप फोटो और वीडियो भी बना लिया। परिजनों ने महिला की शादी थाना एक दूसरे युवक के कर दी। शादी के बाद भी महिला को अश्लील फोटो को दिखाकर जबरन दुष्कर्म किया गया। मामले में मुकदमा दर्ज होने के 72 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपी द्वारा धमकी देने की बात कही। एसपी ने कहा कि फरार आरोपी कीकुर्की की तैयारी चल रही है। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला ने सात अप्रैल को मुक़दमा दर्ज कराते हुए बताया की आकाश यादव नाम का एक युवक ने 2018 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस घटना का वीडियो बना लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी के गिरफ्तार न होने पर परिजन एसपी से मिले और कहा कि युवक धमकी द...