प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- झांसी की युवती के शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के मामले में कोहंडौर थाने में तैनात दरोगा सुजीत कुमार यादव कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया। मामले अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस अभी साक्ष्य जुटा रही है। कोहंडौर में तैनात एसआई सुजीत कुमार यादव को एसपी ने एफआईआर दर्ज होते ही करीब 10 दिन पहले निलंबित कर दिया था। दरोगा पुलिस लाइन में आमद कराने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मोबाइल नंबर बंद होने से उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच विवेचना महिला थाना एसओ मीनाक्षी पांडेय के पास से एसपी कार्यालय की निरीक्षक नम्रता सिंह को दे दी गई। दरोगा ने सोमवार शाम कोर्ट में सरेंडर किया तो उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...