रामपुर, अक्टूबर 3 -- स्वार, संवाददाता। दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक की गुरुवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। इसी बीच मिलक खानम निवासी गुलफाम पुत्र अब्दुल सलाम, जो खुद को तांत्रिक बताता था, उससे संपर्क में आया। आरोप है कि गुलफाम ने महिला को नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया ओर उसका अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने महिला से बड़ी रकम भी हड़प ली।महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना पर ...