अमरोहा, जुलाई 12 -- रुपये देने का लालच देकर 12 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इसक पहले आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर नहर में लेट गया था। शहर के एक मोहल्ले में बुधवार देर शाम अधेड़ एक 12 वर्षीया बच्ची को रुपये देने का लालच देकर अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्हें देख आरोपी घर से फरार हो गया। सूचना पर पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए व घटना की जानकारी की। सीओ दीप कुमार पंत ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी बीच गुरुवार दोपहर बाद पुलिस को खबर लगी कि आरोपी संभल मार्ग किनारे चीनी मिल के पास सूखी नहर में पड़ा है। उसके गले में रस्सी बंध...