हापुड़, जून 12 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर कई बार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह दो बच्चों की मां है। चार माह पहले उसके पति ड्यूटी पर गए हुए थे। दूध देने वाला ललित निवासी गांव सिकंदरपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ उसके घर आया था। आरोप है कि आरोपी पीड़िता को अकेली देख घर में घुस आया था। इस दौरान आरोपी ने तमंचे के बल पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी ने नग्र व अर्धनग्र अवस्था में उनकी फोटो भी खींच ली थी। घर से जाते समय आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की उन्हें धमकी भी दी थी। उनकी चुप्पी का फायदा उठाकर आरोपी ने ...