पूर्णिया, जून 26 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र में 21 साल की युवती से दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पीड़िता ने इस मामलें में मो. महबूब समेत कुल सात लोगों पर मामला दर्ज कराया था। इस मामले में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया जबकि छह अभी भी फरार हैं l मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के दबिश के कारण आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...