लखनऊ, मार्च 3 -- इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर फिर शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म के आरोपित सीआईएसएफ के जवान चंद्र भान आर्या को कैसरबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे नई दिल्ली विजवासन नरुला रोड से पकड़ा है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित चंद्रभान आर्या वाराणसी के बड़ा गांव मोहनपुर बीरापट्टी का रहने वाला है। कैसरबाग इलाके में रहने वाली एक युवती ने आरोपित के खिलाफ 24 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। उसने तहरीर देकर बताया था कि एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए चंद्रभान से दोस्ती हुई। चैटिंग होने लगी। चंद्रभान ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसने होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। कई महीनों तक शोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर उसने इं...