मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार को 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कांड के आरोपी के घर पर हमला और उपद्रव के आरोप में आरोपी के भाई ने 15 ग्रामीणों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपी दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव कुमार के भाई अभिषेक कुमार ने 10 नवंबर की शाम आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभिषेक कुमार ने कहा है कि आठ नवंबर की सुबह करीब पांच बजे 25 से 30 हथियारबंद लोग उनके घर का गेट और खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए। सभी ने घर को चारों ओर से घेर लिया और उनके परिवार पर हमला कर दिया। उनकी मां, भाभी और भतीजी ऊपर वाले कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर जान बचाई। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ कर जमकर लूटपाट की। अभिषेक के अनुसार, घ...