रुद्रपुर, मई 26 -- दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोपी धरा पुलिस ने संभल के चंदौसी से किया आरोपी को गिरफ्तार जहानाबाद, पीलीभीत निवासी आरोपी सिडकुल की कंपनी में ड्राइवर रुद्रपुर, संवाददाता। महिला के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने के ममाले में पुलिस ने आरोपी को रविवार को चंदौसी, संभल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 20 मई को एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 18 मई को पति घर पर नहीं थे। उस रात ग्राम रम्पुरा उझैनिया थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी दीनदयाल पुत्र नेतराम जबरन उसके घर में घुस गया। आरोप लगाया कि इसके बाद उसने दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर अपनी आईडी से वीडियो वायरल कर दिया।...