बगहा, मार्च 8 -- बिहार के बेतिया में एक स्थानीय नेता पर थाना क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर महिला थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। मामला धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की बयान पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पीड़िता के साथ आरोपी ने मारपीट भी की। पीड़िता ने महिला थाने को दिए आवेदन में बताया है कि कुछ दिन पहले उसके पिता व चाचा के बीच भूमि विवाद हुआ। जिसे सुलझाने के लिए वह अपनी मां के साथ क्षेत्र के एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मद्देशिया के पास गई। उन्होंने दूसरे दिन आवेदन लेकर आने की बात कही। दूसरे दिन पीड़िता अकेले नेता के घर गई तो उसे पानी पीने के लिए दिया गया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। ...