देवरिया, अक्टूबर 10 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में महिला ने बताया कि श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी एक व्यक्ति रास्ते में मिला और उसे अपने बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने विश्वास में लेकर कहा कि वह उसे उसके कमरे तक छोड़ देगा। महिला के अनुसार, जैसे ही आरोपी बाइक लेकर उसके कमरे पर पहुंचा और वह ताला खोलकर अंदर गई आरोपी अंदर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपये नकद और फोन पे ...