पीलीभीत, जुलाई 31 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने 15 जुलाई को पीलीभीत बरेली रेलखंड पर शाही के समीप स्थित रेलवे पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। उसका शव 17 जुलाई को गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया था। इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही शिबम गंगवार उर्फ सोनू पुत्र धर्मेद्र कुमार के खिलाफ अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद युवती को रेलवे पुल से फेंक देने का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने बरेली हाईवे के खमरिया पुल पर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया था। जहानाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी शिबम को जहानाबाद थाना क्षेत्र के जहानाबाद गेट से एक सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया। पुलिस...