लखनऊ, जून 9 -- काकोरी, संवाददाता। शादी से मना करने पर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म कर नाले में फेंकने की धमकी देने वाले को काकोरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। काकोरी निवासी पीड़िता के मुताबिक कोचिंग आते- जाते समय अजीटन खेड़ा निवासी जीतू यादव उससे मोबाइल देकर बात करने लगा था। इस दौरान जीतू ने उसकी बातचीत रिकार्ड कर ली थी। इसके बाद वह शादी के लिए उसपर दबाव बनाने लगा। शादी से इंकार पर आरोपित उसे अगवा कर दुष्कर्म करने और हत्या कर नाले में फेंकने की धमकी देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि बीते 20 मई जीतू अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। अगले दिन आरोपितों ने भाई की पिटाई कर दी थी। पीड़िता ने आरोपित जीतू समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिला...