साहिबगंज, मई 29 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में मुम्बई से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर यहां लाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड के अनुसंधानकर्ता हसनैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बीते 25 मई को मुम्बई से अभियुक्त एजाबुल शेख को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया है। वह जामनगर नुरुदी टोला का रहने वाला है। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर उनके नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था। छापेमारी दल ने अभियुक्त एजाबुल शेख के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की । एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से अभियुक्त ठिकाना बदल-बदल कर रह रह रहा था। पुलिस ने सब...