साहिबगंज, अप्रैल 24 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म कर वीडियो बना लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति (46) आया और उसे जबरदस्ती उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि उक्त व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...