कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता दूध मांगने गई बालिका के साथ दरिंदगी किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को अदालत ने दोषी को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शर्मनाक घटना चरवा इलाके में करीब तीन साल पहले हुई थी। चरवा थाना क्षेत्र की एक चार वर्षीय बालिका 12 मई 2022 की शाम आरोपी आशीष कुशवाहा पुत्र शिवकुमार कुशवाहा के यहां दूध मांगने गई थी। अकेला पाकर आशीष ने उससे दुष्कर्म किया था। खून से लथपथ बालिका ने बदहवास हालत में घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए थे। मामले में बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम हुआ था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। मामला विशेष न्यायालय पाक्सो अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में चला। बुधवार को सुनवाई के द...