गिरडीह, दिसम्बर 2 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोलगो पंचायत के रंगामाटी गांव में सोमवार दोपहर एक युवक ने बकरी चरा रही महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबा दिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना के कुछ ही देर बाद पीड़िता की छोटी बहन वहां पहुंची। पीड़िता ने उसे घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों बहनों ने हिम्मत दिखाई और खदेड़कर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी युवक को पकड़ लिया। हल्ला होने पर गांव के लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांव वालों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस सिलसिले में पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 181/2025 की बीएनएस धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी देवान टुडू को इस कांड में आरोपी बनाया गया है। थाना को सौंपे गए आरोपी को पुलिस ने गिरफ...