कौशाम्बी, मई 31 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में वर्ष 2018 में शादी में शामिल होने आई किशोरी की मंगेतर ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। ईंट से मारने के बाद किशोरी का गला घोंटा गया था। दोष साबित होने पर शनिवार को अदालत ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 35 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 29 अप्रैल वर्ष 2018 को कोखराज के बिसारा गांव में अपने मामा के यहां शादी में शामिल होने आई थी। किशोरी की भदवां गांव के सीताशरण पुत्र बंशीलाल के साथ सगाई हो गई थी। सगाई होने के बाद से किशोरी व सीताशरण एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे। शादी वाली रात सीताशरण ने मोबाइल पर फोन करके किशोरी को गांव के बाहर सरकारी नलकूप के समीप बुलाया। किशोरी से सीताशरण ने दुराचार किया। इसका किशोरी ने विरोध किया तो सीताशरण...