बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म और उसकी जान लेने के आरोपित के पिता ने पैलानी तहसीलदार न्यायालय के बाहर अधिवक्ता से अभद्रता की। गालीगलौज करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। यहां तक अधिवक्ता के हाथ से पत्रावली खींचकर ले गए। पीड़ित ने पैलानी थाना में तहरीर देकर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चिल्ला निवासी अधिवक्ता अभय कुमार निषाद के मुताबिक, तहसील कम्पाउण्ड पैलानी में प्रैक्टिस करते हैं। तीन जून की शाम चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव का सुनील निषाद टॉफी का लालच देकर तीन साल की बच्ची का अपहरण कर ले गया। अपने घर में ले जाकर मासूम से दरिंदगी की। बच्ची को मरणासन्न हालत में मछलियां बेचनेवाले अपने आइस बॉक्स में रखकर साइकिल से करीब छह किलोमीटर दूर पदारथपुर के जंगल की झाड़ियों में फेंक...