भागलपुर, जून 25 -- नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक प्रखंड के एक गांव में 14 जून, 2025 को एक गरीब और अत्यंत पिछड़ी जाति की महिला के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की गई थी। इस घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल, बिहार की ओर से नौ सदस्यीय जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर तत्संबंधी वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इस जांच टीम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, पूर्व मंत्री बीमा भारती, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, मुंगेर लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी कुमारी अनिता, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांव की अतिपिछड़ा जाति की महिला के स...