गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बलात्कार और ब्लैकमेल के एक संगीन आरोपी को कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया है। आरोपी पर पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर Rs.15 लाख से अधिक की उगाही करने का आरोप है। मामला मार्च में दर्ज किया गया था और आरोपी को अप्रैल में झारखंड के एक सुदूर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। मामला 11 मार्च को गुरुग्राम पुलिस में दर्ज शिकायत से शुरू हुआ। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2022 में उसके भाई का दोस्त गंगदीप उसके संपर्क में आया। जल्द ही गंगदीप उससे घुलमिल गया और नियमित रूप से फोन पर बात करने लगा। दो जून को गंगदीप पीड़िता के घर आया। जब पीड़िता ने उसे चाय की पेशकश की, तो उसने मना कर दिया और उसके पति के बारे में पूछने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति शाम सात बजे के आसपास आते...