गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने भाभी के छोटे भाई पर दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती दस जून को वह बड़े भाई की पत्नी के साथ उनके मायके गई थी। युवती ने बताया कि भाई ने 17 जून को पिता की मौत होने की सूचना मिली। रेल में टिकट न मिल पाने के कारण वह घर नहीं लौट सकी। आरोप है कि 24 जून की रात में सिर में तेज दर्द होने पर भाभी के छोटे भाई ने दवा लाकर दी। जिसे खाकर वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फोटो व वीडियो बना ली। जब वह घर लौट आई तो उसने परिवार के लोगों पर निकाह के लिए दबाव बनाना...