प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धर्म परिवर्तन के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दिलीपपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...