रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला से दुष्कर्म और तीन लोगों से 31 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी कथित बाबा को पुलिस ने सोमवार शाम को रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले सपेरे का काम करता था। इसके बाद बाबा बनकर लोगों से ठगी करने लगा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आठ जून को एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रम्पुरा निवासी राम भगत ने अपने ऊपर दिव्य शक्ति आने की बात कही थी। वह उसके घर की जमीन में धन गड़ा होने की बात कहकर 21 मार्च की शाम राम उनके घर आया। गड्ढा खोदकर मरा सांप डाल दिया। आरोप है कि यहां उसने जबरन दो बार दुष्कर्म किया। इसके अगले दिन अपने मोबाइल पर उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपये ले लिए। वहीं थाना निवासी एक महिला ने राम भगत पर आस्था के नाम पर च...