मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दुष्कर्म और किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में चार आरोपियों को शनिवार गिरफ्तार किया है। महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामला शहर, देहात और लालगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दो अगस्त को नामजद अभियुक्त के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह मय हमराही संग आरोपी की तलाश शुरु की। मुखबिर की सूचना पर देर शाम पुलिस ने आरोपी जमुनहिया निवासी सुरेन्द्र सोनकर को गांव से गिरफ्तार कर लिया। ...