मुरादाबाद, फरवरी 15 -- गलशहीद थाना पुलिस ने कटघर के कोहिनूर तिराहा निवासी शादाब उर्फ गुड्डू को दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ गशलहीद क्षेत्र निवासी युवती ने केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये और जेवर हड़पने का भी आरोप लगाया था। सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बीते 20 जनवरी को आरोपी शादाब उर्फ गुड्डू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर शादाब उर्फ गुड्डू का मैसेज आया था। उसके बाद दोनों के बीच वाट्सऐप पर बातें होने लगीं। 27 सितंबर 2024 को आरोपी ने शादी की बात करने के बहाने पीड़िता को बुलाया और डबल फाटक स्थित एक होटल में लेजाकर उसके साथ...