बांदा, मई 30 -- बांदा, संवाददाता। सूरत से हाल में ही घर लौटे दुष्कर्म आरोपित ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह पिता उठा। बेटे को जगाने के लिए उसके कमरे में गया, तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पिता का आरोप है कि विपक्षी की धमकी से बेटा सहमा था, जिससे यह कदम उठाया। बिसंडा थानाक्षेत्र ओरन ग्रामीण के मजरा अहिरनपुरवा निवासी 22 वर्षीय अंकित उर्फ गोरे पुत्र विष्णुप्रकाश वर्मा सूरत में मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले ही गांव आया था। बुधवार रात उसने कमरे के अंदर छत के छल्ले के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह पिता की नींद खुली। उसके कमरे में उसे जगाने गए। बेटे को फंदे से लटकता देख चीख पड़े। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल...