बुलंदशहर, फरवरी 15 -- निकाह का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ छह माह तक दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। युवती की संतान के डीएनए का मिलान आरोपी से हो गया। कोर्ट ने इस आरोपी को दोषी मानते हुए 10 साल की सजा और 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। नगर कोतवाली के गांव निवासी व्यक्ति ने सात दिसंबर 2012 को कोतवाली नगर में तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनकी पुत्री को गांव के ही आरिफ ने निकाह का झांसा देकर छह माह तक दुष्कर्म करता रहा, जिससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। युवती ने निकाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने निकाह से इंकार कर दिया। साथ ही भविष्य में हत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जा...