एटा, मई 1 -- दुष्कर्म, हत्या करने के मामले में कार्रवाई न होने पर बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल परिवार को साथ लेकर एसएसपी से जाकर मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाए हैं कि पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले थाना निधौलीकलां के एक गांव निवासी महिला का शव कमरे में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा था। घरवालों ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मामले में एसएसपी से जाकर शिकायत की। शिकायत में बताया है कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी उसमें पुलिस ने अभी तक एफआईआर नहीं लिखी है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व ...