मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। अगले साल के लिए हजयात्रा को पात्र लोगों को चिह्नित किए जाने की प्रक्रिया अब पूरी हो गई। मुरादाबाद में हजयात्रा के लिए आवेदन करने वाले ढाई सौ लोगों की पात्रता निर्धारित अवधि तक फीस जमा नहीं करने के चलते अब खत्म हो गई है। मुरादाबाद में हज ट्रेनर मो. नाजिम ने बताया कि अगले साल की हजयात्रा के लिए जनपद से 2093 लोगों ने अपना आवेदन किया था। आवेदनों की जांच के बाद सभी लोगों पर हज जाने की मुहर लग गई। हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा दो किस्तों में निर्धारित फीस का भुगतान करने को कहा गया था। अंतिम तारीख भी बढ़ाई गई थी, लेकिन, यह तीन दिसंबर को खत्म होने पर मुरादाबाद के करीब ढाई सौ आवेदक अपनी फीस जमा नहीं करा सके। लिहाजा, अब वह हजयात्रा के दावेदार नहीं रह गए हैं। हजयात्रा के लिए किस-किस आयुवर्ग के कितने लोगों के नाम फाइनल ...