बस्ती, मई 12 -- बस्ती, हिटी। कंपनीबाग चौराहे पर इंटरकनेक्टिंग नाला निर्माण के कारण कंपनीबाग-कटरा रास्ते को पूरी तरह से बंद करते हुए ब्लाक कर दिया गया है। इससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है। पैदल राहगीरों आगे निकलने में भी परेशानी हो रही है। पिछले एक माह से कार्यदायी संस्था बीडीए ठीकेदार के जरिये इंटरकनेक्टिंग नाला का निर्माण करवा रही। हाल यह है कि पूर्व में खुदाई कर बनाए जा रहे नाला को भी अभी तक पूरा नहीं कर सके हैं। इसी बीच शेष भाग को भी खुदाई करके रास्ता को और अवरोध कर दिया गया। पहले पैदल राहगीर आ-जा रहे थे, अब वह भी गड्ढे को फांद कर नहीं जा सकते हैं। इससे उनकी गंतव्य वाली दूरी बढ़ गई है। बीडीए के ठेकेदार यह कह रहे हैं कि लगातार पानी रिसाव के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। वहीं अधिकारियों ने राहगीरों की परेशानी देखाी तो एक सप्ताह पह...