मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। जनपद के निर्यातकों एवं बड़े कारोबारियों में अपने बच्चों का दाखिला अरब देशों के स्कूलों में कराने की बढ़ते रुझान ने उनके आयकर रिटर्न (आईटीआर) की फाइलिंग समय से कर देने से जुड़ी टेंशन को बढ़ा दिया है। विदेश में स्कूल के बैंक खाते में फीस जमा करने से जुड़ी जानकारी आदि आईटीआर में देना अनिवार्य कर दिए जाने के मद्देनजर जद्दोजहद बढ़ गई है। डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि एक करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाली व्यापारिक फर्मों के आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर की गई है। यह अब काफी करीब आ जाने के बावजूद कई फर्मों के आईटीआर अभी फाइल नहीं हो सके हैं। मुरादाबाद में काफी संख्या में कारोबारी पढ़ाई के लिए अपने बच्चों का दाखिला दुबई, टर्की आदि के स्कू...