बरेली, फरवरी 15 -- बरेली में होलसेल कपड़ा कारोबारियों का सबसे बड़ा मार्केट कटरा मानराय है। यहां 400 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें पांच हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल किच्छा, कुमायूं समेत उत्तराखंड से रोजाना करीब 20 हजार लोग यहां व्यापार करने आते हैं। इसके बावजूद यहां जनसुविधाओं की भारी कमी है। बाजार में काम करने वाले पुरुष व महिलाओं के लिए एक भी उचित शौचालय नहीं है। पार्किंग की गंभीर समस्या है। दुकानों के सामने तारों का मकड़जाल है। कुत्ते, बंदर और निराश्रित गोवंशों का आतंक हैं। बरेली में जब भी किसी को होलसेल कपड़ा व्यापारियों के यहां जाना होता है तो वह कटरा मानराय पहुंचता है। इसे शहर के व्यापार की नींव कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा। शहर की बड़ी अर्थव्यवस्था भी इसी बाजार से जुड़ी हुई है। कर...