संतकबीरनगर, नवम्बर 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक की बाकरगंज ग्राम पंचायत विकास से काफी दूर है। इसके चलते यहां के लोगों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। गांव की सफाई न होने से हर कोने में पसरी गन्दगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। इसके अलावा गंदगी से जाम और बदहाल नालियां, टूटी सड़कों से हर कोई परेशान है। गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से शून्य है। यहां पर पसरी गन्दगी बिमारी को दावत दे रही है। बरसात के समय में तो यहां के लोगों का जीवन नारकीय बन जाता है। उजरौटी टोले रास्ते में नाली का पानी लोगों के गेट पर ही इकट्ठा हो जाता है। आज भी गांव के कई दर्जन ग्रामीण आवास, पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि के लिए दर-दर भटकने पर विवश हैं। बघौली ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचापत बाकरगंज में विकास कार्य दम तोड़ र...