मिर्जापुर, अगस्त 31 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में पिछले दिनों आई गंगा के बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों में डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड बुखार जैसे रोगों ने तेजी से पांव पसार लिया है। चुनार हतसील के सीखड़ एवं नरायनपुर के बाढ़ प्रभावित रहे गांवों में इनदिनों मच्छरों का आतंक है। संबंधित विभागों की ओर से ग्राम पंचायत द्वारा गांवों में कोई छिड़काव नहीं कराए जाने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों की दुश्वारियों से स्वास्थ्य महकमा अंजान बना हुआ है। सीखड़, लालपुर, लरछूट, मगरहा, मोईनुद्दीनपुर, बटौवा, खानपुर, सोनवर्षा, आराजी लाइन, सुलतानपुर, अदलपुरा और नरायनपुर विकास खंड के जलालपुर माफी, बेला, धरमरपुर, बगही, गांगपुर, नकहरा, रामरायपुर समसपुर, धरहरा के साथ ही चुनार नगर पालिका क्षेत्र टम्मलगंज, बगरामगंज, सहित अन्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.