रांची, जनवरी 24 -- रांची, संवाददाता। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शुक्रवार को सीसीएल कन्वेंशन सेंटर में 'विकसित भारत 2047' विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने रणनीतिक सुरक्षा, वैश्विक अर्थव्यवस्था और भविष्य के भारत के विजन पर विस्तार से चर्चा की। 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े एक सवाल के जवाब में एडमिरल ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी जारी है और चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि नौसेना का मुख्य उद्देश्य 'डेटरेंस' (प्रतिरोध) पैदा करना है ताकि प्रतिद्वंदी देश के विरुद्ध कोई भी दुस्साहस न कर सके। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना युद्ध के लिए सदैव तैयार रहती है, और हमारे पिछले अभियानों के दौरान प्रतिद्वंदी इतने दबाव में थे कि उन्होंने सीधे मुकाबले का साहस नहीं जुटाया। एडमिरल त्रिपाठी ने विक...