नई दिल्ली, मई 7 -- भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर टारगेट हमले किए, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। इस ऑपरेशन में भारत ने पहली बार 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' जैसे अत्याधुनिक हथियारों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है। लॉइटरिंग म्यूनिशन एक प्रकार का प्रिसिजन हथियार होता है, जो लक्ष्य क्षेत्र के ऊपर मंडराता है और अपने टारगेट की पहचान करने के बाद हमला करता है।लॉइटरिंग म्यूनिशन क्या है? लॉइटरिंग म्यूनिशन को आमतौर पर 'कामिकेज ड्रोन' या 'सुसाइड ड्रोन' के रूप में भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का सटीक-टारगेटेड हथियार है। यह ड्रोन...