नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद झड़पों में ड्रोन के जरिए भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया, जिसमें जासूसी और हमलावर ड्रोन भी शामिल थे। भारतीय सेना अब उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर एयर सर्विलांस नेटवर्क में खामियों को दूर करने की तैयारी में है। इसके लिए सेना अपडेटेड रडार सिस्टम खरीदने जा रही है, जो मुश्किल से पकड़ में आने वाले हवाई लक्ष्यों को ढूंढने, ट्रैक करने और निशाना बनाने में सक्षम होंगे। ये रडार सिस्टम सेना के आकाशतीर एयर डिफेंस नेटवर्क में जुड़ेंगे। इससे कमांडरों को आसमान में बेहतर नजर और दुश्मन के ड्रोनों व अन्य हवाई खतरों के खिलाफ तेजी से जवाब देने की ताकत मिलेगी। यह भी पढ़ें- टिफिन मीटिंग से सिंगापुर की स्वच्छता तक, BJP की वर्कशॉप में PM मोदी का गुरुमंत्र सेना ने दो अलग-अलग रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉ...