नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संचालित भारत के पहले ड्रोन युद्ध स्कूल का पहला बैच तैयार हो गया है। यह स्कूल ड्रोन योद्धाओं और कमांडो को प्रशिक्षण दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसे नई प्रकार की युद्ध रणनीति के लिए जरूरी माना गया था। अधिकारियों के अनुसार, स्कूल का पहला बैच पूरा हो गया है, जिसमें 42 ड्रोन योद्धा शामिल हैं। ये अधिकारी भविष्य में अपने अधीनस्थों को प्रशिक्षण देंगे। वहीं, एक और बैच आठ सप्ताह की ट्रेनिंग ले रहा है। ये योद्धा हवाई हमलों से देश की रक्षा करेंगे। बीएसएफ ने यह स्कूल हवाई खतरों से निपटने के लिए बनाया है। प्रशिक्षण के दौरान यहां ड्रोन उड़ाना (पायलटिंग), निगरानी और टोही (सर्विलांस और रेकॉनिसेंस), ट्रैकिंग और जैमिंग, दुश्मन के बिना हथियार वाले ड्रोन (यूएवीए) को नष्ट ...