नई दिल्ली, मई 31 -- पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों- पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ऑपरेशन शील्ड नाम से एक बड़ी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका मकसद देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को परखना और बेहतर बनाना था। ड्रिल के तहत अलग-अलग जिलों में वॉर जैसे हालात का नकली माहौल तैयार किया गया, जैसे ड्रोन हमला, एयर रेड, बम धमाका और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की गई, ताकि बिजली गुल हो जाने की स्थिति में प्रतिक्रिया कैसी हो, इसका अभ्यास किया जा सके।तैयार किए गए जंग जैसे हालात इन अभ्यासों में फायर ब्रिगेड, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस और होम गार्ड्स ने हिस्सा लिया। पंजाब के होशियारपुर में ...