नई दिल्ली, जुलाई 26 -- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को 26वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया। द्रास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के भविष्य का खाका खींचा। इस दौरान उन्होंने बताया कि भविष्य में रुद्र ब्रिगेड दुश्मनों का काल बनेगी। सेना प्रमुख ने बताया कि आने वाले समय में भारतीय सेना और ज्यादा ताकतवर होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर भारत ने आतंकियों को धूल चटाई है। इसी तरह भविष्य में भारत की तरफ नजर टेढ़ी करने वालों को भी सबक सिखाया जाएगा। रुद्र ब्रिगेड में क्या खासजनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना में रुद्र ब्रिगेड की स्थापना की जा रही है। इसके लिए मैंने कल मंजूरी दे दी। इसके तहत हमारे पास एक ही स्थान पर पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद इकाइयां, तोपखाने, विश...