नई दिल्ली, मई 30 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार यूपी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से पाकिस्तान को ललकारा और कानपुरिया स्टाइल में ही समझाने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन कहीं भी हो तो हौंक दिया जाएगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी को याद करते हुए किया। कहा कि पहलगाम हमले के कारण ही मेरा कानपुर दौरा एक बार टालना पड़ा था। इस कायराना हमले में कानपुर के लाल शुभम का निधन हुआ है। इस हमले के बाद सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा है। हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को बार-बार स...