नई दिल्ली, मई 30 -- कानपुर/बिक्रमगंज(बिहार), हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर और बिहार के काराकाट से पाकिस्तान और आतंकियों पर जमकर प्रहार किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी ने कनपुरिया अंदाज में कहा, दुश्मन कहीं भी हो, हौंक (बुरी तरह पिटाई) Üदिया जाएगा। मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचल देगा। कानपुर में 47,553 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में मोदी ने दोहराया कि पाकिस्तान धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमल...